True to Life White logo
True to Life Logo
HomeNewsफिल्मी अंदाज में प्रेमिका ने रुकवाई शादी, मचा हंगामा

फिल्मी अंदाज में प्रेमिका ने रुकवाई शादी, मचा हंगामा

कहा जाता है ना किसी चीज को पाने की अगर ज़िद्द हो तो किस्मत भी साथ देना शुरू कर देती है, आज के वक़्त में असली जिंदगी में भी सच्चे प्यार को पाने के लिए फिल्मों जैसा पूरी दुनिया से लड़ना पड़ता है,तब जाकर सच्चा प्यार हासिल हो पाता है। आज के आधुनिक ज़माने में सच्चा प्यार काफ़ी कम ही देखने को मिलता है, जहाँ आज के वक़्त में प्यार में धोखा, मरने – मारने के मामले ज्यादा देखने को मिलते हैं, तो वही ऐसा अजीबोगरीब मामला बहुत कम ही देखने को मिलता है, यह अजीबोगरीब मामला है, मध्य प्रदेश के दतिया जिला का जहाँ एमपी और यूपी के बॉर्डर पर एक शादी में जमकर हंगामा हुआ, मध्य प्रदेश के दतिया जिले की रहने वाली एक युवती उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में अपनी मोहब्बत बचाने पहुची जहां उसका प्रेमी किसी और लड़की से शादी करने वाला था, जब प्रेमिका को इसका पता चला तो वह शादी वाले घर पहुंच गई और फिर वहां जमकर बवाल हुआ, जो पुलिस तक पहुंचा।घरवालों के दबाव में शादी को तैयार हुआ प्रेमी-दतिया की रहने वाली एक युवती और झांसी के डेली गांव के रहने वाले युवक सनी पिछले 10 सालों से प्रेम संबंधों में थे, लेकिन अचानक 2 महीने पहले प्रेमी सनी की शादी झांसी के ही ढीमरपुरा गांव में तय हो गई थी, परिवार के दबाव में सनी भी शादी के लिए राजी हो गया था, शादी वाले दिन जब विवाह की रस्में चल रही थीं, इसी दौरान प्रेमिका अपने प्रेमी के घर जा पहुंची और वहां जमकर हंगामा काटा।प्रेमी को साथ ले गई प्रेमिका -युवती ने अपने प्रेमी से कहा, “जब वह उससे प्रेम करता है तो शादी किसी और से कैसे कर सकता है.” प्रेमिका ने प्रेमी से शादी तोड़कर साथ चलने को कहा तो घर में हंगामा हो गया, इसके बाद दूल्हे के घरवाले भी विवाद करने लगे, लेकिन प्रेमिका के आगे किसी की ना चली और वह अपने प्रेमी सनी को लेकर स्थानीय पुलिस थाने पहुंच गई।पुलिस थाने में घंटों चली पंचायत -इस तरह शादी वाले घर से दूल्हे को उठा ले जाते देख प्रेमी दूल्हे के परिजन भी उनके पीछे पीछे पुलिस स्टेशन पहुंच गए,जिसके बाद पुलिस थाने में ही पंचायत लगा दी गई, जिसमें दूल्हे के परिवार के साथ प्रेमिका के परिजन और रिश्तेदार भी शामिल थे, जब बात दूल्हे पर आयी तो उसने भी इस बात को स्वीकार किया कि वह घर वालों के दबाव में शादी करने जा रहा था, जबकि वह पिछले कई वर्षों से युवती से प्यार करता है,वहीं युवती ने भी प्रेमी से शादी न होने पर सबके सामने जान देने की धमकी दे डाली, हालांकि, पंचायत में सभी लोग प्रेमी जोड़े के विवाह को तैयार हो गए।प्रेमिका के आगे झुका पूरा परिवार- इस पूरे हंगामे के बाद युवक और युवती के परिजन के साथ दतिया चले गए, जहां मंदिर में उनका विवाह करा दिया गया, वहीं जिस लड़की से सनी की शादी तय हुई थी,उसके घर सनी के परिजनों ने सनी के चचेरे भाई लकी की बारात पहुंचाई,दुल्हन भी इस शादी के लिए राजी हो गई तो रस्म रिवाज के साथ उन दोनों का विवाह भी करा दिया गया, इस पूरे घटनाक्रम के बाद झांसी के रक्सा पुलिस थाना के प्रभारी शिव कुमार ने बताया “पंचायत के बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया था और दोनों प्रेमी प्रेमिका परिजन के साथ दतिया चले गए, जहां दोनों की शादी करा दी गई है।”

See also  Ranveer Allahbadia and Others Face Police Case over Crass Remarks on “India’s Got Latent” Show

True to Life
True to Lifehttps://truetolifenews.com/
Dive into the pulse of reality! True to Life delivers the freshest news, updates, and today's breaking stories. Stay in the know! Uncover truth now.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments