True to Life White logo
True to Life Logo
HomeSocial and Politicalशादी के झांसे में पिछले 10 सालों से होता रहा महिला का...

शादी के झांसे में पिछले 10 सालों से होता रहा महिला का दुष्कर्म

कहीं ना कहीं हर लड़की का सपना होता है की उसकी शादी एक अच्छे लड़के से हो, एक अच्छा परिवार मिले, जहां उसे लक्ष्मी जैसा सम्मान मिले, पति के साथ साथ पूरे परिवार का प्यार मिले, पहले के ज़माने में लड़कियों को बचपन से ही कहा जाता था की तुम्हारे लिए घोड़े पर सवार हो कर एक सुन्दर राजकुमार आएगा पर आज के वक्त में कहीं ना कहीं शादी को एक मजाक बना के रख दिया गया है, अपने शारीरिक जरूरतों को पूरा करने के लिए लोग किसी भी हद तक चले जाते हैं, कुछ ऐसा ही मामला हुआ बनारस की पूजा पांडेय के साथ जहां उसे शादी के सुनहरे सपने दिखा कर उसके पैरों तले जमीन को खींच लिया गया,किसी भी लड़की की इज्जत उसके लिए उसके जान से बढ़कर होती है पर आज के वक्त में नारी का सम्मान बहुत ही सस्ता या यूं मानो मुफ्त हो गया है । बनारस की पूजा पांडेय से शादी का वादा करके उसके साथ पिछले 10 सालों से शारीरिक संबध बनाए गए, कहा जाए तो ये भी एक तरह का बलात्कार ही है बस इस बलात्कार में लड़की की रजामंदी होती है क्यूंकि लड़की सुंदर झूठे सपनों की दुनिया में खोई रहती है, पूजा पाण्डेय भी कुछ इस तरह सपनों में खो गई की उसे नींद से जागने में पूरे 10 साल लग गए और वो कब नाबालिग से बालिग हो गई उसे ख़ुद ना पता चला ।

See also  संघ के माधव, एक बार फिर भाजपा के संघ

सिंदूर डालकर दिया झांसा –

True to life से बात करते हुए पूजा पाण्डेय ने बताया की अप्रैल 2013 में उसकी मुलाकात शशिकांत पांडेय से हुई उसके बाद शशिकांत पूजा को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया और शादी का वादा करके कई बार उसके साथ शारीरिक संबध बनाया जब पूजा उस पर शादी का दबाव डालने लगी तो 3 अक्तूबर 2014 को मंदिर में जाकर शशिकांत पूजा की मांग में सिंदूर भरकर उसे अपनी पत्नी बना लिया और पूजा को झूठा विश्वास दिलाकर उसके साथ शारीरिक संबध भी बनाया और कई बार उसका गर्भपात भी करवाया और मारपीट भी किया ।

पुलिस की है मिलीभगत –

True to life से बात करते हुए पूजा पाण्डेय ने बताया की ” शशिकांत की पहुंच बहुत ऊपर तक है इसलिए पुलिस भी उसी का साथ दे रही है मेरी एफआईआर लिखने में भी पुलिस ने देरी की और मेरे एफआईआर करने के एक मिनट बाद ही शहर के दूसरे पुलिस स्टेशन में मेरे खिलाफ़ भी एफआईआर हो गई इसे साफ साबित होता है की पुलिस मिली हुई है पुलिस ने मेरे एफआईआर में कोई भी बड़ी धारा नही लगाई है पूरी तरह से पुलिस शशिकांत को बचा रही है इन सब से ये साबित होता है की पुलिस शशिकांत का साथ दे रही है”।

See also  Indian Navy counters Malta ship hijacked by Somalian pirates

परिवार को है जान का खतरा –

पूजा पाण्डेय का कहना है की शशिकांत ने उसे धमकी दी की अगर वो इस मामले को ज्यादा उछाली तो उसके पूरे परिवार को जान से मार देगा उसकी मां को, उसके भाई को उसकी बहन को सब को खत्म कर देगा बार बार शशीकांत पूजा को धमकी देता रहता है ।पूजा पाण्डेय ने पुलिस पर आरोप लगाया, शशिकांत पर आरोप लगाया झूठा कौन सच्चा कौन? बहुत से सवाल हैं पर जवाब अभी शायद एक भी नहीं पर इन सभी सवालों के बीच एक जो बड़ा सवाल ये हैं की क्या आज के वक्त में लड़कियों की इज्जत का कोई मोल नहीं ? क्या लड़कियों की इज्जत इतनी सस्ती हो गई है की कोई भी उसके साथ खेल के चला जाय ?

By Abhay from Banaras

Reporting for,

TRUE TO LIFE News Media

True to Life
True to Lifehttps://truetolifenews.com/
Dive into the pulse of reality! True to Life delivers the freshest news, updates, and today's breaking stories. Stay in the know! Uncover truth now.
RELATED ARTICLES

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments