True to Life White logo
True to Life Logo
HomeNewsएकनाथ शिंदे को अजीत पवार ने दिया बड़ा झटका कर दिया बड़ा...

एकनाथ शिंदे को अजीत पवार ने दिया बड़ा झटका कर दिया बड़ा ऐलान, बीजेपी हुई खुश

महाराष्ट्र में 5 दिसंबर को नई सरकार का शपथ ग्रहण होगा। अजीत पवार ने दावा किया है कि मुख्यमंत्री बीजेपी से होगा और शिवसेना, एनसीपी को डिप्टी सीएम पद मिलेगा, शुरू से ही महाराष्ट्र चुनाव सुर्खियों में रहा है, फिर वो चाहे बाबा सिद्दीकी की हत्या हो या फिर महाविकास आघाड़ी और कांग्रेस के बीच सीट को लेकर लड़ाई । इस बार महाराष्ट्र चुनाव में बीजेपी और एकनाथ शिंदे के गठबन्धन वाली महायुति ने रिकॉर्ड तोड़ 230 सीट जीतकर पूर्ण बहुमत हासिल किया पर जीत के बाद सबसे बड़ा सवाल खड़ा हुआ की इस बार महाराष्ट्र का मुखिया कौन होगा फिर से पांचवी बार एकनाथ शिंदे या फिर बीजेपी का कोई नेता

महाराष्ट्र में नई सरकार के शपथ का ऐलान कर दिया गया है। 5 दिसंबर को नए मुख्यमंत्री अपने मंत्रिपरिषद के साथ पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे। हालांकि, अभी भी नए मुख्यमंत्री को लेकर आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। उधर, पूर्व डिप्टी सीएम और एनसीपी लीडर अजीत पवार ने दावा किया है कि महाराष्ट्र में नया सीएम बीजेपी का होगा। पवार का यह दावा-शिवसेना नेता व कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के सारे दावों पर विराम लगा रहा।

See also  Tata Motors board to consider raising Rs 500 crore via securities this week

क्या है अजीत पवार का दावा?

नई सरकार के शपथ ग्रहण की तारीख का ऐलान होने के बाद पूर्व सीएम व महायुति गठबंधन के नेता अजीत पवार ने कहा कि महाराष्ट्र में सीएम भाजपा से ही होगा। उन्होंने दावा किया कि यह फैसला दिल्ली में महायुति की मीटिंग में लिया गया। शिवसेना और एनसीपी के डिप्टी सीएम होंगे। सरकार देर से बनाए जाने के फैसले पर उन्होंने कहा कि यह पहली बार नहीं है कि सरकार बनने में देरी हुई है। 1999 में सरकार गठन में एक महीने का समय लगा था।

चुनाव परिणाम आने के एक सप्ताह बाद भी सरकार का गठन नहीं –

महाराष्ट्र चुनाव परिणाम आने के एक सप्ताह बाद भी सरकार का गठन नहीं हो सका है। महायुति को प्रचंड बहुमत मिला है लेकिन सरकार की रूपरेखा तीनों दलोंबीजेपी-एनसीपी-शिवसेना अभी तय नहीं कर सकी है। अमित शाह के साथ निवर्तमान सीएम एकनाथ शिंदे-डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस-डिप्टी सीएम अजीत पवार की कई घंटे की मीटिंग के बाद भी गतिरोध खत्म नहीं हो सका है। शाह के साथ मीटिंग के बाद अगले दिन मुंबई में बुलाई गई विधायक दल की मीटिंग को अचानक से रद्द कर मुंबई से गांव चले गए एकनाथ शिंदे ने गठबंधन की धड़कनें बढ़ा दी है। हालांकि, महायुति नेता सबकुछ ठीकठाक होने का दावा तो कर रहे लेकिन लगातार टाली जा रही विधायक दल की बैठक ने अंदरूनी खींचतान की ओर इशारा कर रही।

See also  PC committed to foster development and restore dignity of people of J&K: Sajad Gani Lone

बीजेपी ने शपथ ग्रहण की तारीख का किया ऐलान

उधर, शनिवार को बीजेपी महाराष्ट्र के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने ऐलान कर दिया कि महाराष्ट्र सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 5 दिसंबर को शाम 5 बजे आयोजित किया गया है। समारोह का आयोजन आजाद मैदान में किया गया है। हालांकि, अभी तक बीजेपी ने भी अपने विधायकों की न तो मीटिंग की है न ही कोई नेता चुना गया है। वैसे बीजेपी नेताओं का दावा है कि देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री होंगे लेकिन आधिकारिक रूप से कोई कुछ बोलने से परहेज कर रहा। शपथ ग्रहण की तारीख का ऐलान करते हुए बीजेपी अध्यक्ष बावनकुले ने बताया कि शपथ में पीएम मोदी भी शामिल होंगे। सबसे बड़ा सवाल ये खड़ा होता है की जनता ने पूर्ण बहुमत से महायुति को जिताया है पर अभी तक जनता को ही ये नहीं पता की उनका मुखिया कौन होने वाला है, कहीं ना कही बीजेपी और एकनाथ शिंदे के शिवसेना में कुर्सी को लेकर नोंकझोंक चल रही है शायद इसलिए शपथ समारोह को सिर्फ तीन दिन बचे हुए है और अभी तक ये फैसला नहीं हुआ की महाराष्ट्र का मुखिया कौन ?

See also  Why are the Tunnels of Gaza the Focal Point for theIDF?
True to Life
True to Lifehttps://truetolifenews.com/
Dive into the pulse of reality! True to Life delivers the freshest news, updates, and today's breaking stories. Stay in the know! Uncover truth now.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments