True to Life White logo
True to Life Logo
HomeNewsPrashant Kishor का आमरण अनशन जारी:

Prashant Kishor का आमरण अनशन जारी:

“हम राजनीति नहीं करेंगे तो क्या ड़ॉक्टरी करेंगे” ये शब्द हैं Political PR के पूर्व खिलाड़ी और नई-नई राजनीति की हवा में उड़ते प्रशांत किशोर के…BPSC Candidates की मांग को लेकर पूरे बिहार के साथ-साथ पूरे भारत में सियासत चर्म पर है…इसे देख ऐसा लगता है कि मानों ये Candidates की मांग से ज्यादा आए-गए कुछ नेताओं की राजनीति का अद्दा बन गया है..कभी पप्पू यादव इसको लेकर बिहार बंद बुलाते हैं तो कभी प्रियंका गांधी Candidates को सपोर्ट करने की मांग करती हैं।अब ऐसे में प्रशांत किशोर ने सोचा की विधानसभा चुनाव नजदीक हैं और अपनी साईकल जैसी राजनीति को JET PLANE बनाने का इस से अच्छा मौका नहीं हो सकता..फिर क्या है अपनी PR SKILLS और Political Mindset के साथ PK यानी प्रशांत किशोर अमरण अनशन पर बैठ गए..आपको बता दें कि गुरूवार को शाम 5 बजे से प्रशांत का अनशन शुरू हुआ, जिसमें वो गांधी पार्क में बनी गांधी जी की मूर्ती के नीचे बैठ गए..जब पत्रकारो ने उन से सवाल पूछा कि आप ये धरने पर गैर कानूनी तरीके से बैठे हुए हो तब उन्होंने कहा कि “मै धरना नहीं कर रहा हूं बल्कि अनशन पर बैठा हूं और अनशन पर बैठना गैर कानूनी नहीं होता, आगे प्रशांत ने कहा की मैं सत्यग्रह कर रहा हूं” अब इस सत्याग्रह पर पप्पु यादव का भी बयान सामने आया है पप्पु यादव कहते हैं कि प्रशांत किशोर भर पेट खाना खा कर अनशन पर बैठे हैं। जहां जन सुराज पार्टी लगातार दावा कर रही है कि प्रशांत किशोर छात्रों को न्याय दिलाने के लिए इस अनशन मे कूदी है तो वंही दूसरी तरफ उनके बयानों को देखकर समझ आता है कि वो सिर्फ छात्रों की नाराजगी दूर करना चाहते हैं..जिस से उनके Political खाते में थोड़ी बहुत युवा वोट की मुद्रा भी आ सके..आपको बता दें कि सरकार ने इस पूरे अनशन को गैरकानूनी करार दिया है, आज यानी 3 जनवरी को छात्र आंदोलन का 17वा दिन है, छात्रों की सरकार और BPSC आयोग से मांग जारी है.. ना ही सरकार इस पर कुछ काम कर रही है और ना ही आयोग. इस मुद्दे पर सिर्फ और सिर्फ सियासत की गरमाहत ही है, कभी पप्पु यादव प्रशांत किशोर पर राजनीति का इल्जाम लगाते हैं तो कभी प्रियंका गांधी सरकार पर निशाना साधती है यानी ये बात साफ है कि BPSC वाला मुद्दा तो मोहरा है सभी नेताओं को तो बस अपनी पार्टी का Propaganda चमकाना है.. चलिए मान लेते हैं कि विपक्ष में बैठे सभी नेताओ को छात्रों की चिंता है तो फिर ये सभी नेता एक ही मंच पर क्यों नहीं आ रहे ? क्यों ये सभी नेता अपनी-अपनी पार्टी के झंडे और बैनर टले ही प्रदर्शन कर रहे हैं ?

See also  2024 में भारत बना तीसरा सबसे बड़ा अरबपति हब: UBS रिपोर्ट में खुलासा

By- Sajal Raghuwanshi

Reporting For True To Life

True to Life
True to Lifehttps://truetolifenews.com/
Dive into the pulse of reality! True to Life delivers the freshest news, updates, and today's breaking stories. Stay in the know! Uncover truth now.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments