दिल्ली विधानसभा में जैसे ही केंद्र के दिग्गजों की एंट्री हुई वैसे ही समझ आ गया था कि इस चुनाव में भाजपा कुछ बड़ा दाव खेलने जा रही है लेकिन वो बड़ा दाव क्या था..आज यानी 4 जनवरी को उसका खुलासा भी हो गया, मध्य प्रदेश वाला Formula भाजपा ने दिल्ली चुनाव के त्रिभुज को त्रिभुज Proof करने के लिए एक बार फिर से लागू किया है..यानी केंद्र में बैठे कुछ नेताओं का पहले तो लोकसभा चुनाव में टिकट काटो और फिर उन्हें विधानसभा में उनकी Popularity के हिसाब से उन्हें अपनी अपनी विधानसभा सीट पर आप के उम्मीदवारों के हिसाब से छोड़ दिया..आपको बता दें कि भाजपा ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। लिस्ट में 29 नाम हैं। 16 सीटों पर कैंडिडेट बदले गए हैं जबकि 13 पर मौजूदा विधायकों को ही टिकट दिया है।गौर करने वाली बात तो ये है कि आतिशि ने कुछ समय पहले एक प्रेस Conference की थी जिसमें उन्होंन भाजपा के नेता प्रवेश वर्मा पर काफी गंभीर आरोप लगाए थे आरोप थे Money Politics को लेकर.. ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा था कि भाजपा दिल्ली के इस चुनाव में प्रवेश को Backfoot पर ही रखेगी लेकिन भाजपा ने इन सभी कयासो पर पानी फेर दिया और दिल्ली की सबसे ज्यादा अहम और Hotseat यानीनई दिल्ली विधानसभा में सिधे अरविंद केजरीवाल के खिलाफ ही उतार दिया और वंही भाजपा ने आतिशी का Alternative कालकाजी विधानसभा में उतारा है और वो नाम है रमेश बिधूड़ी का आपको बता दें कि कालकाजी विधानसभा क्षेत्र South Delhi में आता है और यहां से रमेश बिधूडी पूर्व सांसद रहे हैं.. आपको बता दें की South delhi में आने वाली संगम बिहार Constituency पर आम आदमी पार्टी का अच्छा दवदबा है.. वंही रमेंश बिधूड़ी की भी अच्छी Fan Following है अब ऐसे में ये मुकाबला काफी ज्यादा रोमांचक हो गया है.क्योंकी इस सीट पर बिधूडी को आम आदमी पार्टी के अलावा कांग्रेस की दिग्गज अलका लांबा का भी सामना करना पड़ेगा..अब ऐसे में दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान जल्द होने वाला है। आम आदमी पार्टी सभी 70 सीटों पर कैंडिडेट घोषित कर चुकी है। कांग्रेस ने भी अब तक तीन लिस्ट में 48 उम्मीदवार उतारे हैं..आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी से भाजपा में आए जाट स्तार कैलाश गहलोत को भी भाजपा ने टिकट दिया है..इसका मतलब साफ है कि भाजपा इस बार के दिल्ली चुनाव में जातीए समीकरण का भी खास ध्यान रख रही है.आम आदमी पार्टी का वोटर लिस्ट के बाद बड़ा बयान:आतिशी का आरोप चुनाव आयोग की मतदाता सूची जारी किए जाने के बाद आया है बताया जा रहा है कि इस सूची के आधार पर ही दिल्ली विधानसभा चुनावों की तारीखों की जल्द घोषणा की संभावना है..गौर करने वाली बात ये है कि इस से पहले भी आतिशी ने रोहिंग्याओं को लेकर भाजपा पर ऐसा ही बयान दिया था जिसके बाद भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष विरेंद्र सचदेवा ने भी आतिशी से पूछ लिया था कि भाई 2015 के चुनावों के बाद अचानक से ही वोटर लिस्ट में 3 लाख लोगो की संख्या कैसे बढ़ गई…कुछ लोगो ने इस सचदेवा के इस बयान को रोहिंग्याओ से जोड़ कर देखा तो वंही अरविंद केजरीवाल नें इसे पूर्वांचली वोटर्स की तरफ Divert करने की पूरी कोशिश की लेकिन पूर्व CM के मन में जो था वो बाहर आ ही गया उन्होंने भरी मंच पर बयान को कुछ इस तरह से पेश किया की मानों पूर्वांचली ही रोहिंग्या हों..
By- Sajal Raghuwanshi
Reporting For True To Life