संसद इस समय किसी जंग के मैदान से कम नहीं लग रहा..UGC,JPC जैसे कई मुद्दो पर संसद का पारा सातवे आसमान पर रहता है..ऐसे में आज बजट सत्र के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपना अभिभाषण दिया, उनकी तरफ से सरकार के कामकाज के बारे में विस्तार से बोला गया उनका ये भाषण खासा लंबा रहा और उन्होंने कई मुद्दों पर विस्तार से बोला… लेकिन अब कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मुर्मू के भाषण पर एक बयान दिया है जो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है…असल में मीडिया ने जब सोनिया गांधी से जानना चाहा था कि वो राष्ट्रपति मुर्मू के भाषण के बारे में क्या बोलना चाहती है तो इस पर पहले तो सोनिया ने कुछ भी बोलने से मना कर दिया, लेकिन फिर उन्होंने राहुल गांधी की तरफ देखकर बोला- Poor Lady, वो अंत तक तो काफी थक गई थीं… अब सोनिया ने तो ऐसा तंज कसा की, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी राष्ट्रपति के भाषण को बोरिंग बता दिया, वे यहां तक कहते सुनाई दिए कि उन्होंने बार-बार पुरानी बातों को रिपीट किया है…इसके बाद राहुल गांधी ने प्रियंका को बोला- Nice Saree… अब ये पूरी बातचीत सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन चुकी है… सबसे ज्यादा चर्चा सोनिया के बयान की है क्योंकि पहले भी बीजेपी आरोप लगा चुकी है कि कांग्रेस ने एक आदिवासी राष्ट्रपति का अपमान किया… अब सोनिया के बयान पर भी सियासत होती हुई दिख सकती है..लेकिन कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनीया गांधी के ऐसे शब्द कहीं ना कहीं सोनीया गांधी के मुंह से ना ही राजनीतिक और ना ही सामाजिक तौर पर अच्छे लगते हैं…क्योंकि जब उनकी पार्टी अमित शाह पर दलितों के मसिहा बाबा सहाब के अपमान का आरोप लगाती है और पूरा विपक्ष उस बात का तमाशा बनता है…ऐसे में अब उनकी ही पार्टी की मालकिन ऐसा बयान देंगी तो क्या कांग्रेस उनका भी विरोध करेगी या नहीं…
By- Sajal Raghuwanshi
Reporting for True To Life