गौ तस्करी के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं । गौ रक्षक और पुलिस प्रशासन की मुठभेड़ की वीडियो और खबर भी सामने आती रहती है, लेकीन हरियाणा के फरीदाबाद से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने सबके होश उड़ा दिए हैं। दरअसल मामला है फरीदाबाद का जहां 5 गौ रक्षकों ने एक 12वी के छात्र की गौ तस्कर समझकर हत्या कर दी मृतक की पहचान आर्यन मिश्रा बताई जा रही है, यह घटना 24 अगस्त की रात करीब 2 बजे पलवल जिले में NH-19 पर गदपुरी तोल प्लाजा के पास हुई थी बताया जा रहा है कि आरोपियों ने लगभग 20 किलोमीटर तक कार का पीछा किया, फिलहाल क्राइम ब्रांच ने इस सिलसिले में 5 लोगो को गिरफ्तार कर लिया है।
आर्यन समेत गाड़ी में 4 लोग मौजूद:
दरअसल उस रात आर्यन के मकान मालिक ने आर्यन को अपने परिवार के साथ बाहर चल कर आईसक्रीम खाने के लिए बुलाया था,जिसके चलते आर्यन मकान मालिक के बेटे शैंकी, हर्षित, उनकी मां और उनकी बहन के साथ लाल रंग की डस्टर गाड़ी में निकल जाता है, इसी बीच गौ रक्षको को टिप मिलती है की डस्टर गाड़ी में गौ तस्कर की जा रही है जिसके चलते उन्होंने गाड़ी का पीछा किया, गाड़ी को रुकता हुआ नहीं देख एक गौ रक्षक ने फायरिंग कर दी जिसके चलते आर्यन की मौत हो गई।
आरोपि को होनी चाहिए उम्रकैद या फांसी:
True To Life से बात करते हुए आर्यन के शिक्षक सूरज मौर्या ने कहा कि ” आरोपी को फांसी या उम्रकैद की सजा मिलनी चाहिए जिस परिवार ने अपना बच्चा खोया है उस से बड़ा दुख तो कुछ हो ही नहीं सकता” आगे सौरभ कहते हैं की बच्चे की उम्र बहुत छोटी थी जिन्होंने मारा उन्होंने तो जिंदगी जी ली है”।
Sajal Raghuwanshi
Reporting for True To Life News Media Pvt Ltd