कल क्या होने वाला है,ये कोई भी इंसान नही जानता, आप रात में चैन की नींद सोए और कल सुबह आपकी ज़िंदगी क्या रुख लेगी, इसका अंदाजा कोई भी नही लगा सकता,एक रात आप सोए और सुबह रोज की तरह ताज़ा खबरों के लिए टीवी पर न्यूज चैनल लगाए और आपको पता चले की देश की प्रधानमन्त्री ही देश छोड़ के भाग गई तो आप क्या शायद कोई भी ये न्यूज सुनकर चौंक जाएगा, और ऐसा ही कुछ हुआ बांग्लादेश में जहां रातों रात बांग्लादेश की प्रधामंत्री सेख हसीना अपने पद से इस्तीफा देकर देश छोड़ के भाग खड़ी हुईं जिसके बाद बांग्लादेश में लॉ एंड ऑर्डर ही नहीं बचा और पूरे देश में जनता राज हो गया, जहां मुस्लिम धर्म के लोग सड़कों पर उतर आए और लूट मार तोड़फोड़ करने लगे । वहां के मुस्लिम हिंदुओं पर अत्याचार करने लगे, हिंदू मंदिरों को तोड़ दिया गया, आगजनी की गई। घर में घुस कर लूटपाट किया जाने लगा हिंदु महिलाओं से रेप करके उन्हें मार दिया गया। बांग्लादेश में पूरी तरह से हिंदुओ पर बर्बता की गई । इस अत्याचार से तंग आकर कुछ बांग्लादेशी हिंदू भारत बांग्लादेश के बॉर्डर पर आकर बैठ गए की उन्हे भारत में दाखिल होने दिया जाय पर सरकार की तरफ से कोई भी जवाबदेही नहीं होने के वजह से हमारे देश के सेना के भी हाथ कटे हुए थे ।
उबलती राजनीति –
जहां एक तरफ बांग्लादेश में इंसानियत तार तार हो रही थी, वहीं भारत में इस पूरे मामले में राजनीति उबलने लगी थी, जहां एक तरफ सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने इंदिरा गांधी पर कटाक्ष किया की इंदिरा गांधी ने ही बांग्लादेश का निर्माण किया था तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने पलटवार करते हुए बयान दिया की कुछ साल मोदी और रह गए तो भारत का हाल भी बांग्लादेश जैसा होगा, यहां के भी प्रधामनात्री सेख हसीना जैसे इस्तीफा देकर देश से भाग खड़े होंगे। जिसके बाद से बांग्लादेश के पूरे मामले में राजनीति गर्म हो गई पर सबसे बड़ा सवाल ये है की क्या इस मामले में राजनीति करना सही था ? बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे बर्बता को ताक पर राजनीति करना कहां तक सही है ?
पूरे देश में रोष की लहर :
बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर पूरे देश के हिंदुओ में रोष की लहर है, देश के कोने कोने में अपने अपने तरीकों से हिंदू विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, काशी में भी बांग्लादेश मामले को लेकर हिंदुओं में खासा रोष है, यहां विरोध के रुप में बनारस के सभी व्यापारियों ने एक दिन बनारस बंद का आह्वान किया और हजारों की संख्या में बनारस का पूरा व्यापारी समाज सड़कों पर उतर कर जन आक्रोश रैली के रुप में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे बर्बता का विरोध किया।
हमारी आवाज़ बांग्लादेश तक जाएगी –
True to life से बात करते हुए बनारस के व्यापारी कहते हैं की “बांग्लादेश में हमारी हिंदू बहनों के साथ रेप करके उन्हे मार दिया जा रहा है, और हम लोग कुछ नहीं कर पा रहे हैं, हम लोग का बस चले तो हम सभी बांग्लादेश में घुसकर वहां के मुसलमानो को खत्म कर दे। हमारी ये जन आक्रोश रैली की गूंज पूरे बांग्लादेश तक सुनाई देगी”।
बनारस से अभय के द्वारा
Reporting for
TRUE TO LIFE News Media Pvt Ltd