True to Life White logo
True to Life Logo
HomeSpecialTrue Gems of True to Lifeरोहित सेठी: बॉक्सिंग रिंग से बिजनेस तक का अनोखा सफर

रोहित सेठी: बॉक्सिंग रिंग से बिजनेस तक का अनोखा सफर

आज के वक्त में युवाओं की सबसे बड़ी इच्छा होती है ऐशो आराम की ज़िंदगी जीना, अपनी और अपने पूरे परिवार की सारी जरूरतों को पूरा करना पर सभी चीजों को पाने के लिए कोई भी मेहनत नहीं करना चाहता है, आज के युवाओं की सबसे बड़ी गलती होती है सफलता को शॉटकट तरीके से पाने की कोशिश जिसके लिए वो कुछ भी कर जाते हैं पर एक लेखक ने कहा था की मेहनत जागीर में नहीं मिलती उसे खुद ही करना पड़ता है और उस मेहनत के पसीने से जो दौलत बनती है, उसकी खुशबू की बात ही कुछ और होती है । आज मैं अपने लेख में एक ऐसे शख्स की बात कर रहा हूं, जिसने बहुत कम उम्र में ही सफलताओं की उस ऊंचाई को छुआ है, जहां कोई जा भी नहीं सकता, जहां बहुत से युवा इस उम्र तक सरकारी नौकरी की तैयारी या फिर सोशल मीडिया पर अपनी सारी जिन्दगी बरबाद कर देते हैं, वहीं इस शख्स ने महज़ 33 साल की उम्र में वो सब हासिल किया है और कर रहे है, जो बहुतों के लिए सिर्फ सपना है । आज इस लेख में, मैं बात कर रहा हूं Invincible Us Infrastructure Pvt Ltd के निदेशक रोहित सेठी की जिन्होंने महज 33 साल की उम्र में सब कुछ हासिल कर लिया और अभी भी निरंतर प्रगति पर है ।

See also  सरकार और सरकारी शिक्षकों में पेंशन योजना को लेकर लड़ाई अभी भी है जारी

बॉक्सिंग रिंग से बिजनेस तक का सफर –

अगर आपके सपने बड़े होते हैं तो उस सपनो को पूरा करने के रास्ते आसन नहीं होते, मुश्किल सफर से गुजर कर ही सफलता को पाया जाता है, कुछ ऐसा ही सफर था रोहित सेठी का । खेल के दुनिया से बिल्कुल विपरीत, बिजनेस मीटिंग और बोर्डरूम की दुनिया आसान नहीं होती, पर सारी चुनौतियों से पार पाकर आज रोहित सेठी एक ऊंचे मुकाम पर पहुंचे हैं।

फिटनेस आइकन

रोहित सेठी सिर्फ business tycoon ही नहीं एक फिटनेस आइकन भी है, इतनी सारी व्यस्तता और जिम्मेदारियों के बाद भी ख़ुद के फिटनेस पर ऐसा ध्यान देना की आप उन सभी युवाओं के प्रेरणा बन जाओ, जो वैसा फिटनेस रखने की चाहत रखते हो । रोहित सेठी के सिक्स पैक एब्स के चर्चे पूरे शहर में हैं, हर युवा उन जैसा बनना चाहता है।

जमीन से जुड़ी शख़्सियत

वो कहा जाता है ना सफलता लोगो के सिर पर चढ़ के बोलती है, लोग सफल होने के बाद अपनों को भी भूल जाते है, सफल होने के बाद भी अपने से छोटे को मान सम्मान देना, जमीन से जुड़ा रहना बहुत मुश्किल होता है पर रोहित सेठी इतनी सफलता के बाद भी पूरी तरह से जमीन से जुड़े हुए हैं।

See also  Student molested and stripped at IIT-BHU campus

कामकाजी फोटोशूट

आप सभी ने मॉडलिंग और हीरो बनने के लिए तो फोटोशूट का नाम सुना होगा पर कामकाजी फोटोशूट का नाम पहली बार ही सुना होगा, क्योंकी ये फोटोशूट किसी AC स्टूडियो में नहीं हो रहा था बल्कि एक फैक्ट्री में हो रहा था, रोहित सेठी ने अपने खुद के फैक्ट्री में बेयर बॉडी फोटोशूट करवाया, जिसमें उनकी नेतृत्व क्षमता स्पष्ट रुप से दिखाई दे रही थी, जहां वो वेल्डिंग कर रहे थे, मशीनों को चला रहे थे और क्रेन्स और हाइड्रास जैसी भारी मशीनरी का संचालन कर रहे थे। रोहित सेठी ऐसी शख़्सियत है, जो नेतृत्व को को जीते हैं, उनके लिए उनके वर्कर उनका परिवार है।

लेखक के तौर पर –

वो कहते हैं ना भगवान किसी को देता है तो चारों तरफ़ से देता है ठीक वैसा ही यश भगवान ने रोहित सेठी को भी दिया है, इतनी सारी खूबियों के अलावा रोहित सेठी एक सफल लेखक भी हैं उनकी प्रकाशित तीन पुस्तकें “First God Betrayed Me, Then the Devil”, “The Soul Seeker”, “The Void” कई लोगों के जीवनशैली को बदल के रख चुकी है, कई लोगों को एक नई ज़िंदगी जीने का मार्गदर्शन दी हैं यह पुस्तकें।

See also  एकनाथ शिंदे को अजीत पवार ने दिया बड़ा झटका कर दिया बड़ा ऐलान, बीजेपी हुई खुश

काशी के युवाओं को मिली प्रेरणा

बनारस के रहने वाले अनिमेश बताते हैं की “रोहित सेठी आज के युवाओं के रोल मॉडल बन चुके हैं, आज के युवा किसी भी काम में जोखिम नहीं लेना चाहते और बैठे बैठे ऐशो आराम की ज़िंदगी जीना चाहते है, ऐसे युवाओं के लिए रोहित सेठी एक सबक हैं की अगर इंसान कड़ी मेहनत करे तो कुछ भी हासिल कर सकता है” ।

रोहित सेठी ने अपने कम्पनी Invincible Us Infrastructure Pvt Ltd को एक नई ऊंचाई तक लाएं है और निरंतर उसे ऊंचा उठाने का काम कर रहे हैं, पूरी दुनिया के आंखों मे सितारें सरीक रोहित सेठी बसते जा रहे हैं ।

बनारस से अभय के द्वारा

True to Life
True to Lifehttps://truetolifenews.com/
Dive into the pulse of reality! True to Life delivers the freshest news, updates, and today's breaking stories. Stay in the know! Uncover truth now.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments