केजरीवाल से चुनाव आयोग ने क्यों मांगा है जवाब…क्या फिर से फंस सकते हैं केजरीवाल ?दिल्ली चुनाव करीब हैं और इस समय सभी पार्टीयां अपनी-अपनी गारंटीयों को लेकर बड़े-बड़े दावे कर रहीं है..साथ ही दूसरी पार्टीयों पर इल्जाम लगाने का सिलसिला भी शुरू है…ऐसे में अब चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल से उनके एक बयान को लेकर सबूत मांगे हैं….आपको बता दें कि यमुना के पानी में ‘जहर’ वाले दावे पर आयोग ने सबूत की मांग की है… मंगलवार को भाजपा ने केजरीवाल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी….जिस के बाद चुनाव आयोग ने केजरीवाल के नाम पत्र लिखकर कहा कि “बुधवार रात 8 बजे तक जवाब दें”चुनाव आयोग ने पत्र में आगे कहा कि “केजरीवाल ने भाजपा की हरियाणा सरकार पर बहुत गंभीर आरोप लगाया, जिससे राज्यों के बीच नफरत पनप सकती है… ऐसे किसी आरोप के साबित होने पर 3 साल तक की सजा का नियम है….. वहीं, चुनाव आयोग ने हरियाणा सरकार से भी यमुना के पानी में अमोनिया की मात्रा को लेकर रिपोर्ट मांगी है…दरअसल, केजरीवाल ने सोमवार को हरियाणा की भाजपा सरकार पर यमुना के पानी को जहरीला करने का आरोप लगाया था… केजरीवाल ने कहा था कि “दिल्ली के लोगों को पीने के लिए पानी हरियाणा और उत्तर प्रदेश से मिलता है…यमुना में हरियाणा से पानी दिल्ली में आता है, भाजपा की हरियाणा सरकार ने यमुना के पानी को जहरीला कर दिया है…हालांकि, जल बोर्ड ने उस पानी को दिल्ली में आने से रोक दिया है… भाजपा सरकार ने पानी में ऐसा जहर मिलाया है, जिसे जल उपचार संयंत्रों द्वारा भी साफ नहीं किया जा सकता है। इससे दिल्ली के एक तिहाई हिस्से में पानी की कमी हो गई है… केजरीवाल ने कहा- दिल्ली में अफरा-तफरी मचाने के लिए ऐसा किया गया है ताकि दिल्ली के लोग मरें और इसका दोष AAP पर आए…..केजरीवाल ने इस बयान के बाद सोचा की वो अपनी गलती का Blame हरियाणा की भाजपा सरकार पर ड़ाल देंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ बल्कि केजरीवाल अपने BLAMEGAME में खुद फस गए…खैर ये तो केजरीवाल के पुराने TACTICS हैं, कि पहले तो वादा करो फिर वादा पूरा ना करो और मासूम शक्ल बनाकर जनता के सामने किसी और सरकार पर BLAME कर दो….वैसे अरविंद केजरीवाल ने पराली की समस्या को लेकर कभी पंजाब की भगवत मान की सरकार पर आरोप नहीं लगाए..कभी केजरीवाल ने ये तो नहीं कहा की पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार की पराली जलाना एक साजीश है….
By- Sajal Raghuwanshi
Reporting For True To Life