छेड़खानी का विरोध करने पर मनचलों ने मासूम छात्रा को ट्रेन के आगे फेंक दिया मौर्य एक्सप्रेस से कटकर उसकी मौत हो गई, छात्रा 11वीं में पढ़ती थी, वह स्कूल से घर लौट रही थी अहम बात ये है कि ये घटना छात्रा के पिता के आंखों के सामने ही हुई, घटना के बाद से ही दोनों आरोपी फरार हैं, पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है, दोनों आरोपियों ने दो साल पहले भी छात्रा को मोबाइल पर बात करने के लिए धमकाया था. विरोध करने पर छात्रा और उसकी बहन को पीट – पीट कर घायल कर दिया था. तीनों आरोपी छात्रा के गांव के ही हैं ।उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में चौरी चौरा थाना क्षेत्र के एक गांव में एक व्यक्ति परिवार समेत रहते हैं, वह खेती-किसानी करते हैं, उनकी 16 साल की बेटी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में 11वीं की छात्रा थी, पिता का आरोप है की सोमवार को वह अपनी सहेलियों के साथ स्कूल से घर लौट रही थी, इसी दौरान वह भी साइकिल से बैंक से रुपये निकाल कर लौट रहे थे, तभी सरदार नगर में करमहा रेलवे ओवरब्रिज के पास दो युवक छात्रा के साथ छेड़खानी करने लगे, पिता के अनुसार बेटी इसका विरोध कर रही थी, इससे पहले कि वह युवकों को रोक पाते, आरोपियों ने उनकी आंखों के सामने ही बेटी को ट्रेन के आगे फेंक दिया, पटरी पर सामने से आ रही मौर्य एक्सप्रेस से कटकर मेरी बेटी की मौके पर ही मौत हो गई, घटना के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए,इसके बाद शोर मचाकर उन्होंने लोगों को घटना की जानकारी दी।पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज : पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की, इसके बाद दोनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है ,मामले की जांच कर रहे दरोगा ने मीडिया से करते हुए बताया की छात्रा के साथ मौजूद उसकी सहेलियों से भी पूछताछ की जाएगी, उनके बयान अहम होंगे, पुलिस उस बात की भी जानकारी कर रही है कि छात्रा घटनास्थल तक कैसे पहुंची ? स्कूल और घटनास्थल के बीच लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं,गुत्थी सुलझाने के लिए सर्विलांस की भी मदद ली जा सकती है ।पुलिस तलाश रही कई सवालों के जवाब : चौरी चौरा के सीओ अनुराग सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया की “पिता ने जो भी आरोप लगाएं हैं उन सभी आरोपों की जांच की जा रही है, आरोपियों की तलाश जारी है। कई सवाल है, जो ढूंढे जा रहे हैं जैसे ट्रेन के आगे छात्रा कैसे चली गई ? क्या युवकों ने उसे धक्का दिया?, इन सभी सवालों के जवाब तलाशने के लिए जांच की जा रही है, साक्ष्यों के आधार पर मामले की कार्रवाई की जाएगी”।दो साल पहले भी आरोपियों ने किया था परेशान: ये भी बात सामने आ रही है की दो साल पहले भी गांव के तीन युवकों पर छात्रा ने छेड़खानी और मारपीट का आरोप लगाया था, गोरखपुर के चौरी चौरा थाने में मुकदमा भी दर्ज हुआ था, तीनों आरोपी छात्रा और उसकी बहन पर मोबाइल पर बातचीत करने का दबाव बना रहे थे, बात न मानने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी, इसके बाद दो मई 2022 को तीनों आरोपियों ने दोनों बहनों को पीटकर घायल कर दिया था, घटना के समय छात्रा के पिता घर पर नहीं थे, पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार भी किया था, लेकिन कुछ दिन बाद ही दोनों जेल से छूट गए थे।मौके से मिली बाइक ने खोले राज : इस पूरे मामले में भी वही युवक शामिल हैं, इसकी पुष्टि वारदात स्थल पर मिली एक बाइक से हो चुकी है, पुलिस के अनुसार इस बाइक का रजिस्ट्रेशन एक आरोपी के पिता के नाम पर है, चौरी चौरा थाना क्षेत्र की पुलिस आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है, वहीं घटना के बाद से परिवार में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।पिता ने सुनाया अपना दर्द – पिता ने बताया की “बेटी को परेशानी में देखकर मैं थोड़ी दूरी पर रुका था, मैं साइकिल खड़ी कर बेटी के पास ही जाने वाला था कि इस बीच घटना हो गई. मैं चीखता रह गया, लेकिन तब तक तीनों आरोपियों ने मेरी बेटी को ट्रेन के आगे फेंक दिया, मेरी बेटी ट्रेन से कट गई, पुलिस दोषियों पर ज़रा भी रियायत ना करे और सख्त कार्रवाई करे” ।
Recent Comments
Pydhonie SI confirmed the arrest of two accused on After Body Found in Suitcase at Dadar Station! on
Pydhonie SI confirmed the arrest of two accused on After Body Found in Suitcase at Dadar Station! on
Pydhonie SI confirmed the arrest of two accused on After Body Found in Suitcase at Dadar Station! on