हमारे देश में शादी की अहमियत बहुत होती है, शादी से पहले बहुत कुछ देखा जाता है जिसमें सबसे पहले लड़का लड़की की जात एक होनी चाहिए उसके बाद लड़के की हैसियत कितनी है, लड़का कितना कमाता है, लड़के के पास कितना जमीन – जायदाद है, खानदान अच्छा है की खराब है, वैसे ही लड़की के तरफ भी देखा जाता है की लड़की का चरित्र कैसा है, लड़की दिखने में कैसी है, लड़की के परिवार की हैसियत क्या है, दहेज़ कितना दे सकते हैं, इतना सब कुछ होने के बाद एक शादी तय होती है, सही शब्दों में कहा जाए तो भले भारत मंगल, चांद हर जगह पहुंच गया हो पर शादी के मामले में हमारा देश आज भी 19वी शताब्दी में है, आज भी हमारे समाज में प्रेम विवाह को बुरे नजरों से ही देखा जाता है, प्रेम विवाह को परिवार वाले, समाज अच्छा नही मानता इनके हिसाब से प्रेम विवाह सफल नहीं होता, इसी रूढ़िवादी सोच के कारण कुछ प्रेम करने वाले भाग कर शादी कर लेते है । ऐसा ही कुछ मामला सामने आया जहां एक लड़की को किसी लड़के से प्यार हो गया और दोनों ने परिवार की मर्जी से शादी कर ली, और ये शादी लड़की के लिए एक काला पानी की सजा जैसी हो गई, आज के वक्त में चाहे अरेंज मैरेज हो या फिर प्रेम विवाह कोई भी शादी हो, सब मज़ाक बन कर रह गया है, लोग सिर्फ लालच में शादी करते हैं।
2018 में हुई शादी बनी विनाश –
बनारस की घौसाबाद निवासी अंजू पांडेय ने अपने पसंद के लड़के से परिवार की मर्जी से शादी की शुरु शुरु में तो सब बढ़िया चला पर धीरे – धीरे सच्चाई खुलने लगी और पसंद की शादी अंजू पांडेय के लिए सजा बन गई ।
4 लाख और जमीन की मांग –
True to Life से बात करते हुए अंजू पांडेय बताती हैं की “शादी के वक्त हमसे दहेज नहीं लिया गया पर शादी के कुछ दिनों बाद से ही ससुराल वाले चार लाख की मांग करने लगे और बोले की जमीन भी हमारे नाम करवाओ जब मैने विरोध किया तो मेरे सास ससुर बहुत मारे । 24 घंटा मुझसे काम करवाते थे मेरी दोनों ननद मुझे बहुत मारती थी, गर्म तेल करके मेरे शरीर पर फेंकती थी, दोनों अपना पेशाब मुझे पिलवाती थी, मेरे बाल तक काट दिए, खाने में मुझे बासी सड़ा हुआ खाना देती थी। मेरा पति भी मुझे नंगा करके उल्टा लटका के मारता था । पूरी तरह से मुझे मारने की कोशिश की गई, मेरे बच्चे को भी वो लोग जबरजस्ती रखे हैं, मैं किसी तरह से जान बचा के वहां से भागी”।
कड़ी से कड़ी सजा मिले –
True to Life से बात करते हुए अंजू पांडेय की मां बताती हैं की “ऐसे हैवानों को कड़ी से कड़ी सजा मिले, जैसा उन सब ने मेरी बेटी के साथ किया उससे चार गुना अत्याचार उन सब पर करना चाहिए, शादी के बाद हम लोग को मिलने नही दिया जाता था दरवाजे से ही गाली गलौज करके भगा देते थे”।
इस पूरे मामले में एक ही बड़ा सवाल खड़ा होता है की क्या वाकई आज की आधुनिक दुनिया में शादी सिर्फ एक मजाक बन कर रह गया है, लोग सिर्फ अपनी जरूरतों की पूर्ति के लिए शादी कर रहे हैं, सवाल बड़ा है, पर जवाब शायद एकाध भी नहीं।
बनारस से अभय के द्वारा
Reporting for
TRUE TO LIFE News Media Pvt Ltd