70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को ‘आयुष्मान वय वंदना कार्ड’ योजना के माध्यम से 5 लाख की स्वास्थ्य सुविधा दिए जाने के अभियान की शुरुआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को गोरखपुर के दिग्विजय नाथ पार्क से किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बुजुर्गों ने इस देश और समाज को संभाला है. अब इन्हें संभालने की जिम्मेदारी हमारी है. सरकार इसमें कदम बढ़ा रही है. अब परिवार के लोगों और बच्चों को चाहिए की माता-पिता का ऐसा स्वास्थ्य कार्ड बनवाकर पुण्य लाभ कमाएं. सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा शुरू की गई यह योजना न सिर्फ बुजुर्गों के स्वास्थ्य को बेहतर बनायेगी बल्कि हर उस जरूरतमंद के लिये लाभकारी होगी, जो गरीब या अमीर हैं.लाभार्थियों से की बातः इस दौरान योगी ने मंच से कार्यक्रम में मौजूद कुछ लाभार्थियों से बातचीत भी किया. लाभार्थियों ने भी अपना दुखड़ा सीएम योगी को सुनाया. कुछ तो ऐसे थे जो परिवार के द्वारा तिरस्कृत होकर वृद्धा आश्रम में रह रहे थे. वह लाभ पाकर अपने दुख के दूर होने की खुशी में रो पड़े. सीएम योगी ने 19 लाभार्थियों को अपने हाथों से वय वंदना कार्ड प्रदान किए और उनसे बातचीत कर उनका कुशलक्षेम जाना।हर जिले में अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करा रही सरकारः इस दौरान उपस्थित समूह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सशक्त भारत के निर्माण के लिए स्वस्थ भारत का होना जरूरी है. स्वस्थ भारत के लिए हर नागरिक की आरोग्यता के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में केंद्र और प्रदेश की सरकार हर एक स्तर पर पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है. जिसमें आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना, पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना, आयुष्मान वय वंदना योजना हो या फिर मुख्यमंत्री राहत कोष से जरूरतमंदों को भरपूर आर्थिक सहायता उपलब्ध कराकर सशक्त भारत के निर्माण की दिशा में बढ़ाए गए कदम हैं. सीएम ने कहा कि 2017 के बाद डबल इंजन की सरकार ने यूपी के हर जिले में अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करा रही है.दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना आयुष्मानः मुख्यमंत्री ने कहा कि सितंबर 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रारंभ की गई आयुष्मान भारत योजना दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना है. प्रति साल पांच लाख रुपये की मुफ्त चिकित्सा सुविधा प्राप्त करने के लिए इसमें लाभार्थी को कुछ भी नहीं देना है. सिर्फ हर साल सिर्फ आयुष्मान हेल्थ कार्ड का नवीनीकरण कराना है. उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ देश में सर्वाधिक उत्तर प्रदेश के लोगों को मिला है. प्रदेश में 5 करोड़ 25 लाख से अधिक लोगों के आयुष्मान हेल्थ कार्ड बने हैं. इस योजना के तहत 9 करोड़ से अधिक लाभार्थी सूचीबद्ध हैं. आयुष्मान योजना में अकेले गोरखपुर में 320 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. गोरखपुर में 91 सरकारी और 189 निजी अस्पतालों को इस योजना के तहत जोड़ा गया है.जरूरतमंदों को दिए गए 123.116 करोड़ः सीएम योगी ने कहा कि इन योजनाओं के बावजूद भी यदि कोई व्यक्ति वंचित रह जाता है तो उसे मुख्यमंत्री राहत कोष से बड़े पैमाने पर आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाती है. गोरखपुर में 7437 लोगों को 123.16 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता मुख्यमंत्री राहत कोष से उपलब्ध कराई गई है. कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री ने आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनवाने के लिए लगाए गए कैंप का भी उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने निर्देशित किया कि किसी भी बुजुर्ग को कार्ड बनवाने में कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए. प्रदर्शनी का निरीक्षण करने के दौरान मुख्यमंत्री ने छोटे बच्चों का अन्नप्राशन और गर्भवती महिलाओं की गोदभराई भी की.
Recent Comments
Pydhonie SI confirmed the arrest of two accused on After Body Found in Suitcase at Dadar Station! on
Pydhonie SI confirmed the arrest of two accused on After Body Found in Suitcase at Dadar Station! on
Pydhonie SI confirmed the arrest of two accused on After Body Found in Suitcase at Dadar Station! on