युवाओं के लिए सबसे बड़ी मार होती है बेरोजगारी, एक बेरोजगार आदमी की इज्जत इस समाज में उतनी ही होती है जितनी एक गली के कुत्ते की, कुछ लोग इस बेरोजगारी से तंग आकर आत्महत्या कर लेते हैं तो कुछ गलत रास्तों से पैसा कमाने की कोशिश करने लगते हैं, क्योंकि आज के वक्त में पैसा सबसे बड़ी चीज है, आपके पास अगर पैसा है तो आपके पास सब कुछ है, इस समाज में आपकी इज्जत है, आपका हर जगह आदर सत्कार है और इसी पैसा कमाने की होड़ में कब लोग गलत रास्तों पर चलने लगते हैं, उन्हे खुद इस बात की भनक तक नहीं लग पाती है, बेरोजगारी से तंग आकर कुछ चोरी चकरी करने लग जाते हैं तो कुछ सीधे दिनदहाड़े लूट मार पर उतर आते हैं । ऐसा ही कुछ मामला है, वाराणसी के चोलापुर का जहां पिछले कई महीनों से तीन लोग बेहद फिल्मी अंदाज में लूट को अंजाम देते थे, इनकी हिम्मत की दाद थी की ये तीनों दीनदहदाए सब के सामने लूट को अंजाम देते थे और लोगों को पता भी नहीं चल पाता था। इनका तरीका बाकी लुटेरों से काफ़ी अलग था।
लालमनी देवी की आप बीती –
True to life से बात करते हुए लालमनी देवी बताती हैं की “25 जुलाई को दोपहर में दो लोग आते है और कपड़े की दूकान खोलने के लिए उनका कमरा किराए पर लेते हैं और पूजा पाठ करते हैं और बातों ही बातों में मुझसे मेरा मंगलसूत्र मांगकर उसको रिपेयर कराने की बात करते हैं और बोहनी कराने के लिए मुझसे पैसे मांगते है, मैं पैसे लेने के लिए ऊपर जाती हूं और जब नीचे आती हूं तो वो दोनों आदमी फरार हो चुके रहते हैं”।
किरायदार या डकैत –
तीनों अभियुक्त विनोद सेठ, लक्ष्मण सोनी और अनिल सोनी ने पुलिस को बताया की “हम लोग अपनी जीविका चलाने के लिए जगह जगह घूम कर आभूषण और कपड़े की दूकान खोलने के लिए कमरा किराए पर लेते थें और पूजा पाठ का नाटक करके जो भी माल हाथ लगता उसको लेकर भाग जाते थें और हिस्सा हम तीनों आपस में बांट लेते थें, हर बार की तरह 25 जुलाई को भी इमिलया कॉलोनी में हम दुकान खोलने के लिए कमरा किराए पर लिए और पूजा पाठ का नाटक करने लगे और मकान मालकिन का मंगलसूत्र रिपेयर करने के नाम पर ले लिए और बोहनी कराने के लिए उससे पैसे मांगे, जैसे वो पैसे लेने ऊपर गई हम मकान मालकिन का मंगलसूत्र और पास में ही बैठी एक बुजुर्ग महिला के गले की चेन लेकर भाग गए” ।
तीनों पर कारवाई जारी है –
True to life से बात करते हुए डीसीपी चंद्रकांत मीणा बताते हैं की तीनों अभियुक्त से पूछताछ जारी है और कई धाराओं के अंतर्गत इनपर केस दर्ज किया गया है, अभी फिलहाल इनके पास से एक सोने की चेन 3 मोबाइल और लगभग साढ़े सोलह हज़ार नगद बरामद हुए हैं, पूछताछ में तीनों ने बताया की मंगलसूत्र उन्होंने बेच दिया और चेन बेचने ही वाले थे पर उससे पहले ही वो तीनों पुलिस के हत्थे चढ़ गए”।इस पूरे मामले में सबसे बड़ा सवाल ये है की आख़िर कब तक बेरोजगारी की वजह से ऐसे अपराध और ऐसे अपराधी पनपते रहेंगे?
बनारस से अभय के द्वारा
Reporting for
TRUE TO LIFE News Media Pvt Ltd