True to Life White logo
True to Life Logo
HomeSocial and Political"अगर BJP शासित राज्यों में हुई बिजली फ्री तो करूंगा दिल्ली चुनाव...

“अगर BJP शासित राज्यों में हुई बिजली फ्री तो करूंगा दिल्ली चुनाव में मोदी के लिए प्रचार”- अरविंद केजरीवाल का नया बयान क्या है नई चाल pt. 1

– अगर BJP शासित राज्यों में हुई बिजली फ्री तो करूंगा दिल्ली चुनाव में मोदी के लिए प्रचार –

आम आदमी पार्टी चीफ अरविंद केजरीवाल आए दिन चर्चा में आते रहते हैं और उनकी पार्टी आम आदमी पार्टी (AAP) पर भी लगातार दिल्ली की जनता को सुविधाओं के नाम पर रेवड़ी बातने और वोट बटोरने के आरोप लगते रहते हैं। ऐसे में अरविंद केजरीवाल का एक नया बयान सामने आया है और हर बार की तरह इस बार भी वह मोदी और भाजपा को कुछ नए अंदाज में लपेटते हुए नजर आ रहें है, ऐसे में इस बार तो उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ऐसी मांग रखी है जिसे सुन आप भी हैरान हो जाएंगे ‘आप’ सुप्रीमों अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के कार्यक्रम ‘जनता की अदालत’ में कसम खाते हुए कहा की अगर “अगर मोदी भाजपा शासित सभी 22 राज्यों में बिजली मुफ्त कर देंगे तो वह दिल्ली में उनके लिए प्रचार करेंगे”, इसके अलावा उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए डबल इंजन सरकार को डबल लूट से संबोधित कर दिया और कहा की “लोगों को भाजपा को बताना चाहिए कि उन्हें डबल इंजन सरकार नहीं चाहिए क्योंकि डबल इंजन सरकार का मतलब है “डबल लूट”।   

See also  स्मार्ट सिटी का है दावा पिछले 20 सालों से काशी में सड़क ही है गायब

अरविंद केजरीवाल ने क्यों साधा भाजपा पर निशाना

आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने रविवार (6 अक्टूबर, 2024) को कहा कि वह फरवरी 2025 में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनावों में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के लिए प्रचार करेंगे, अगर प्रधानमंत्री सभी 22 राज्यों में बिजली मुफ्त कर दें जहां भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)सत्ता में है। इस बयान को अगर ध्यान से देखें तो समझ आता है कि केजरीवाल मोदी सरकार पर उस काम को करने के लिए कह रहें है जो संभव नहीं है। ऐसे में दिल्ली की जनता और देश की जनता पर तक केजरीवाल या मैसेज पहुंचाना चाहते हैं, की आप जो कर सकती है वो भाजपा नहीं कर सकती और उन्होंने इस बयान से अपनी एक स्कीम को खुद की और पार्टी की उपलब्धि बताने की पूरी कोशिश की है, ऐसे में इस समय ना केवल दिल्ली की मीडिया बल्कि पूरे देश की मीडिया की नजर केजरीवाल पर है, और जो भी केजरीवाल बोलते हैं या करते हैं उसका असर कहीं ना कहीं मध्यम वर्ग की जनता और गरीब जनता पर देखने को मिलता है जिसके बदले ना केवल आम आदमी पार्टी की पॉपुलैरिटी बढ़ती है बल्कि उनका वोट बैंक भी बढ़ता है जिसके चलते ही आप ने दिल्ली के अलावा पंजाब में सत्ता हासिल की साथ ही भारत की राष्ट्रीय पार्टी बनकर  निकली।

See also  Shanti Kumar’s Supreet Enterprises and India Infoline Finance Limited, colluded in a MULTI-MILLION LAND SCAM !?

डबल इंजन की विफलता से क्या कहना चाहते है केजरीवाल-

आप सुप्रीमो ने दावा किया कि भाजपा की डबल इंजन सरकार पूरे देश में विफल हो गई है,और एग्जिट पोल से पता चलता है कि हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में भाजपा की डबल इंजन सरकारें सत्ता से बाहर हो रही हैं। इसके अलावा उन्होंने यह भी दावा किया कि भाजपा गुजरात में भी सुधार नहीं दिखा सकती, जहां वह 30 वर्षों से सत्ता में है। जब वह दो साल पहले चुनाव प्रचार के लिए गुजरात गए थे, तो उन्हें एक भी स्कूल नहीं मिला, जिसमें भाजपा ने सुधार किया हो, उन्होंने आरोप लगाया कि उन्होंने गरीबों के लिए शिक्षा को “बर्बाद” कर दिया है।

क्या 2025 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में फिर से जीतेगी AAP

जनता के मन में खासकर दिल्ली की जनता के मन में एक सवाल यह भी है कि क्या होगा 2025 के विधानसभा चुनाव का नतीजा। इस सवाल का जवाब किसी के पास सटीक तो नहीं है क्योंकि चुनावी हवा कब बदल जाए इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है ऐसे में जब True To Life ने राजनीतिक विशेषज्ञ और पत्रकार सैफ सिद्दीकी से बात की तो उन्होंने बताया कि दिल्ली की चुनावी हवा अब कहीं ना कहीं बदलती हुई दिखाई दे रही है। और इस बात का अंदाजा इसी साल हुए लोकसभा चुनाव से ही लगाया जा सकता है जहां दिल्ली में आम आदमी पार्टी का खाता भी नहीं खुला वहीं भाजपा ने सभी सीटों पर अपना परचम लहरा दिया, जो बिलकुल भी अपेक्षित नहीं था। और इसे कहीं ना कहीं AAP की विफलता ही कहेंगे कि जनता ने उन्हें नहीं चुना जबकि आप और अरविंद केजरीवाल के हिसाब से तो उन्होंने दिल्ली को इंटरनेशनल लेवल का शिक्षा मॉडल और बिजली फ्री दी थी सौ बात की एक बात कहीं ना कहीं दिल्ली की जनता भी बदलाव चाहती है।

See also  Kolkata Horror Rape-Murder Updates - (Part 3)

By – Sajal Raghuwanshi

Reporting for True To Life

Table of Contents

No schema found.

Social and political

True to Life
True to Lifehttps://truetolifenews.com/
Dive into the pulse of reality! True to Life delivers the freshest news, updates, and today's breaking stories. Stay in the know! Uncover truth now.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments