True to Life White logo
True to Life Logo
HomeNewsदिल्ली विधानसभा चुनाव में BLP की एंट्री- क्या नई पार्टी पर करेगी...

दिल्ली विधानसभा चुनाव में BLP की एंट्री- क्या नई पार्टी पर करेगी दिल्ली विश्वास

भारत में 6 राष्ट्र पार्टी, 57 राज्य पार्टी और कई हजारों पंजीकृत- गैर मान्यता प्राप्त पार्टी हैं। भारतीय लिबरल पार्टी यानी BLP इन्हीं पंजीकृत- गैर मान्यता प्राप्त पार्टीयो में से एक है जिसकी स्थापना साल 2019 में रमेश गुप्ता द्वारा की गई थी, 2019 में बनी इस पार्टी की बागडोर इस समय डॉ मुनिश कुमार रायजादा संभाल रहे हैं। इस साल हुए लोकसभा चुनाव में भी पार्टी ने दिल्ली की 2 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे जिसमे चांदनी चौक समेत उत्तर पूर्वी दिल्ली की सीट शामिल थी। 2025 में आने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी पार्टी ताल- ठोकने के लिए तैयार है, पार्टी के मुख्य 11 वादे हैं जिसमे यमुना की सफाई, नई नौकरियों का सृजन जैसे और भी वादे हैं अगर पार्टी चुनाव जीतती है, तो इन पर काम किया जाएगा।

भारतीय लिबरल पार्टी की घोषणा:

चुनाव लड़ने से पहले कोई भी पार्टी हो वह अनेकों घोषणाएं करती है, इसी बीच जब True To Life ने BLP के अध्यक्ष डॉ मुनिश कुमार रायजादा से बातचीत की तब उन्होंने बताया की ” 2025 में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में सत्ता में आते ही Anti Corruption Commission का गठन किया जाएगा जो भ्रष्टाचार की लड़ाई को सर्जिकल स्ट्राइक के तौर पर आगे बढ़ाएगा” साथ ही सामाजिक अन्याय को देखते हुए पार्टी ने दिल्ली को पहला दलित मुख्यमंत्री देने की भी घोषणा की है इसके अलावा दो उप मुख्यमंत्री होंगे जिसमे एक ओबीसी वर्ग से होगा और दूसरा पसमांदा मुस्लिम समुदाय से होगा।

See also  रिहायशी इलाके में धड्डले से चल रही है मिठाई भंडार की अवैध रसोई घर

क्या डॉ मुनिश कुमार रायजादा भी लड़ेंगे चुनाव ?

किसी भी राजनीतिक पार्टी को आगे बढ़ाने वा उसकी कार्यशैली को सही ढंग से चलाने में उस पार्टी के अध्यक्ष का महत्वपूर्ण योगदान होता है, ऐसे में एक सवाल काफी एहम है की क्या बी.एल.पी अध्यक्ष मुनिश कुमार भी चुनावी मैदान में उतरेंगे तो इस सवाल का जवाब देते हुए मुनिश कुमार कहते हैं की वह खुद चुनाव नहीं लड़ेंगे बल्कि पार्टी के पॉलिटिकल विजन को ही आगे बढ़ाएंगे और लार्जर विजन पर काम करेंगे साथ ही पार्टी को अनेकों चुनौतियों से लड़ने में मदद करेंगे।

दिल्ली की सबसे बड़ी समस्या:

मुनीश कुमार ने True To Life से बात करते हुए आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा और कहा की ” पिछले 10 सालों में दिल्ली को बड़े पैमाने पर अनदेखा किया गया है” मुनिश आगे कहते हैं की आप की सरकार अनैतिक एवं कामचोर है साथ ही उन्होंने दिल्ली की प्रदूषण समस्या, सड़को की हालत पर भी ध्यान आकर्षित किया।

See also  50+ School Girls accuse Haryana Principal of sexual assault

जीतने के बाद पार्टी ऐसे चुनेगी मुख्यमंत्री:

2025 दिल्ली विधानसभा चुनाव में अगर BLP जीतती है तो पार्टी ने आश्वासन दिया है की वह दिल्ली को पहला दलित मुख्यमंत्री देंगे जो की बदलाव की ओर पैशनेट एवं ईमानदार हो और जनता के लिए काम अच्छे एवं सुचारू ढंग से कर सकें।

By Sajal Raghuwanshi

Reporting for

True To Life News Media Pvt Ltd

True to Life
True to Lifehttps://truetolifenews.com/
Dive into the pulse of reality! True to Life delivers the freshest news, updates, and today's breaking stories. Stay in the know! Uncover truth now.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments