True to Life White logo
True to Life Logo
HomeNewsArvind Kejriwal पर Delhi Chunv से पहले गिरी ED की गाज

Arvind Kejriwal पर Delhi Chunv से पहले गिरी ED की गाज

दिल्ली चुनाव को लेकर अब तक आम आदमी पार्टी ये नहीं समझ पा रही की आखिर वो करे तो करे क्या, कभी मनीष सिसोदीया की सीट ओझा सर को थमा देती है तो कभी कालकाजी से आतीशि मैदान में उतार दी जाती हैं….कभी मास्टर जी का चुनाव लड़ने पर पेंच फसता है तो अब ये कयास लगाए जा रहे हैं की दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल चुनाव से पहले ही तिहाड़ में होंगे….दरअसल, गृह मंत्रालय ने ED) को आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस चलाने की मंजूरी दे दी है… साथ में दिल्ली के LG विनय सक्सेना भी केजरीवाल पर केस चलाने की इजाजत दे चुके हैं….ED को ये मंजूरी इसलिए लेनी पड़ी क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि सरकारी कर्मचारियों पर मुकदमा चलाने के लिए ऐसा करना होगा….ED ने पिछले साल PMLA कोर्ट में केजरीवाल के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी…. जिसमें शराब नीति घोटाले में केजरीवाल को आरोपी बनाया था….ED को ये मंजूरी ऐसे समय में मिली है….जब दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं। RESULT 8 फरवरी को आएगा…दिल्ली के LG वीके सक्सेना ने 11 जनवरी को ED को शराब नीति मामले में केजरीवाल के खिलाफ केस चलाने की इजाजत दे दी….. आपको बता दें की ED ने 5 दिसंबर को एलजी से केजरीवाल के खिलाफ ट्रायल चलाने की अनुमति मांगी थी…..अब इस पूरे मामले पर आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा है कि “देश के इतिहास में ये पहला ऐसा मामला होगा, जिसमें आपने अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को जेल में डाला… दोनों को ट्रायल कोर्ट और यहां तक कि सुप्रीम कोर्ट से भी जमानत मिल गई… 2 साल बाद आपने मुकदमा चलाने की मंजूरी दी। यह तब है, जब चुनाव नजदीक हैं.. उनका वही पुराना तरीका है, झूठे मामले दर्ज करना, आम आदमी पार्टी के नेताओं को बदनाम करना, लेकिन अब जनता सब समझ चुकी है।“अब इस पूरे मामले पर केजरीवाल की सेना तैयार है अब देखने वाली बात तो ये होगी की क्या इस पूरे मामले को आम आदमी पार्टी अच्छे से भुना कर वोटबैंक में तबदिल कर पाएगी या फिर केजरीवाल जेल भी चले जाएंगे और उनके हाथों से दिल्ली भी छिन जाएगी…

See also  विराट कोहली ने रणजी ट्रॉफी में दिल्ली के लिए खेलने की पुष्टि की, 2012 के बाद पहला मुकाबला!

By- Sajal Raghuwanshi

Reporting for True To Life

True to Life
True to Lifehttps://truetolifenews.com/
Dive into the pulse of reality! True to Life delivers the freshest news, updates, and today's breaking stories. Stay in the know! Uncover truth now.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments