एक तरफ जहां मौजूदा सरकार उत्तर प्रदेश को भय मुक्त प्रदेश का दर्जा देती है, सरकार का कहना होता है की उत्तर प्रदेश में अपराध पूरी तरह से नियंत्रण में है, अपराधी खौफ खाते है तो वही दूसरी तरफ NCRB के आंकड़े कुछ और ही कहानी बयान करते हैं, उत्तर प्रदेश में आपराधिक मामले बढ़ते ही जा रहे हैं, फिर वो चाहे अयोध्या में बेटी के साथ दुष्कर्म का मामला हो या फिर सुल्तानपुर लूट का मामला हो अपराधी बेलगाम दौड़ रहे हैं । आए दिन मारपीट के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं कुछ ऐसा ही मामला सामने आ रहा है गोरखपुर से जहां फिल्मी अंदाज में अमीर बाप के बच्चे का अपरहण होता है और करोड़ों की फिरौती मांगी जाती है जिले के राजघाट थाना क्षेत्र में एक सर्राफ कारोबारी का बेटा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया, परिजनों को फिरौती का एक पत्र भी मिला है, जिसमें 10 करोड़ रुपये की मांग की गई है, इस मामले में पुलिस ने मुकदमा भी पंजीकृत कर लिया है, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।पूरा मामला राजघाट थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है, व्यापार मंडल के पदाधिकारी के मुताबिक, व्यापारी भीमराव मारुति अपने परिवार के साथ रहते हैं. उनका पुत्र रोहित मारुति पिता के सोने चांदी के कारोबार के अलावा रेस्टोरेंट में भी हाथ बंटाता है. बुधवार की रात को वह चाय पीने के लिए निकला था और वह घर नहीं लौटा. घर वाले काफी परेशान थे. युवक के पिता को 10 करोड़ रुपये की फिरौती का एक पत्र भी मिला है.पत्र में फिरौती न देने पर बेटे को जान से मारने की धमकी दी गई है. सूचना मिलने पर कैंट थाने की टीम मौके पर पहुंची और मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू की. वहीं परिजनों ने राजघाट थाने में शिकायत पत्र दिया है. व्यापार मंडल के अध्यक्ष नितिन कुमार जायसवाल ने कहा कि घटना अपने आप में चौंकाने वाली है. फिर भी हम सभी को उम्मीद है कि अपहरण का शिकार हुआ बच्चा सकुशल होगा. उसके साथ कोई अनहोनी नहीं होगी. वह घर जरूर वापस आएगा पुलिस अपने काम में जुटी है.इस पूरे मामले में True to Life से बात करते हुए सीओ कोतवाली आदित्य दत्त त्रिपाठी ने बताया कि मामले में जांच चल रही है. पुलिस सभी पहलुओं को खंगाल रही है. एक डिलीवरी बॉय ने अपहरण का शिकार बने युवक का स्वेटर और कुछ कपड़े उसके घर पहुंचाया था. बताया जा रहा है कि यह कपड़ा रोहित ने खुद डिलीवरी बॉय को घर देने के लिए सौंपा था. उसका पेमेंट भी अपने मोबाइल से किया था, इसलिए पुलिस कई बिंदुओं पर इस जांच में आगे बढ़ रही है, पुलिस का यह भी मानना है की अपहरणकर्ता कोई करीबी भी हो सकता है,इस पूरे मामले में छोटी सी छोटी बात भी पुलिस की बड़ी मदद कर सकती है । बाकी बेटे के लापता होने के बाद से ही मां का रो रो कर बुरा हाल है । गोरखपुर का पूरा व्यापारी समाज भीमराव मारुति के साथ खड़ा हुआ है । इस पूरे मामले में कई बड़े सवाल खड़े होते हैं की क्या वाकई उत्तर प्रदेश भय मुक्त प्रदेश कभी बन पाएगा, आगामी 2027 चुनाव की गर्माहट भी धीरे धीरे बढ़ना शुरू हो गई है, जिसमें विपक्षी अपनी राजनीतिक रोटी सेकने का कोई भी मौका नहीं छोड़ती है, छोटे से मामले को भी विपक्ष बड़ा जरूर कर देती है । ऐसे में व्यापारी के बेटे के अपरहण का मामला आगामी चुनाव में विपक्ष का मुद्दा जरूर बन सकता है ।
गोरखपुर में सर्राफ कारोबारी का बेटा लापता 10 करोड़ की फिरौती की मांग
Recent Comments
Pydhonie SI confirmed the arrest of two accused on After Body Found in Suitcase at Dadar Station! on
Pydhonie SI confirmed the arrest of two accused on After Body Found in Suitcase at Dadar Station! on
Pydhonie SI confirmed the arrest of two accused on After Body Found in Suitcase at Dadar Station! on