True to Life White logo
True to Life Logo
HomeUncategorizedसपा सुप्रीमों अखिलेश यादव के बयान पर पूरे देश में रोष क्यों...

सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव के बयान पर पूरे देश में रोष क्यों ? (Banaras Stories pt. 1)

सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव के बयान पर पूरे देश में रोष क्यों ?

सुल्तानपुर में हुए लूट कांड का विरोध थमता हुआ नज़र नही आ रहा है, इस पूरे लूट मामले में पुलिस के तरफ से हुए मंगेश यादव के एंकोनर ने आग में घी डालने का काम किया एनकाउंटर के बाद से ही उत्तर प्रदेश की राजनीति गर्म हो चुकी है,इस पूरे मामले में मौजूदा सरकार को चारों तरफ से घेरा जाए इसके लिए विपक्ष पूरी तरह से एड़ी चोटी का जोर लगा रहा है, ऐसा लगता है की कांग्रेस और सपा की जोड़ी आगामी उपचुनाव और 2027 यूपी विधानसभा चुनाव को जितने के लिए अभी से ही कमर कस चुकी है, 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी का जो यूपी में हाल हुआ उससे कोई भी अंजान नही है, इसी को बरकरार रखने के लिए विपक्ष साम, दाम, दण्ड, भेद सब का प्रयोग कर रहा है, वो कहावत है ना लोहा गर्म है बस हथौड़ा मारना है, इसी कहावत पर विपक्षी पार्टी चल रही है, पर इन सब राजनीतिक वाद विवाद में सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने ऐसा कुछ बयान दे दिया की जिसके बाद पूरे देश में रोष की लहर दौड़ गई, इस बयान का विरोध सिर्फ बीजेपी ही नही बल्की पूरे देश के साधु संत भी कर रहे हैं, अभी यूपी की राजनीति एकदम गर्म तवे की तरह हो गई है, जरा सा बयान पानी के छींटे की तरह काम कर रही है ।

See also  20 dead in Gujarat Lightning! Badweather common: IMD

 आख़िर क्या कहा अखिलेश यादव ने ?

शुरू से ही सुल्तानपुर लूट मामले में मंगेश यादव के हुए एनकाउंटर को सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव फर्जी बता रहे हैं, उनका कहना था की ये इनकार जाति देखकर किया गया है, इसी पूरे मामले अखिलेश यादव ऐसा कुछ बोल देते हैं की पूरे देश में उनका पुरजोर विरोध होने लगता है। सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ का नाम लिए बिना तंज कसते हुए कहते है की “माफिया और मठाधीश एक जैसे ही हैं। दोनों में ज्यादा फर्क नहीं है। इसके अलावा उन्होंने अयोध्या में भाजपा नेताओं पर जमीनों का घोटाला करने का आरोप लगाया उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं व अफसरों ने मिलकर गरीबों की जमीन को सस्ते में खरीद लिया और उन्हें उचित मुआवजा नहीं दिया और खुद ऊंचे दामों पर जमीनों का सौदा किया, निर्दोष मंगेश यादव को रातों रात घर से उठाकर उनका एनकाउंटर कर दिया जाता है। यहां मठ वाले और माफिया में कोई अंतर ही नहीं”।

See also  इन्वेस्टमेंट के नाम पर लाखों की ठगी, सरगना सहित सात चढ़े पुलिस के हत्थे

काशी में सपा सुप्रीमों का फूंका पुतला –

सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव के विवादित बयान के बाद पूरे देश में भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने विरोध में सपा सुप्रीमों का पुतला फूंका और जूते – चप्पल भी बरसाए।

अखिलेश यादव की मानसिकता विकृत है –

True to Life से बात करते हुए भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कहा की “पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की मानसिकता विकृत हो चुकी है, उन्हें संत और माफिया में अंतर नही दिख रहा है, वो जल्द से जल्द अपने बयान पर माफी मांगे नहीं तो हम सभी लखनऊ में उनका घेराव करेंगे”।

भगवा को आतंकवादी बोलते हैं, गंदी राजनीति करते हैं –

True to Life से बात करते हुए अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महामंत्री जितेंद्रानंद सरस्वती कहते हैं की “अखिलेश यादव खुद भगवा को आतंकवादी कहते हैं, राजनीति का ऐसा गंदा चेहरा ही देखना बाकी रह गया था, जहां साधु संतों को कटघरे में खड़ा कर दिया गया। हम लोग की तुलना उनसे की गई, जो चंद पैसों के लिए लोगों की जान ले लेते हैं ।

See also  AAP का बहिष्कार और भाजपा की जीत, MCD सदस्य के चुनाव को शैली ओबेरॉय की चुनौती खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा-

 बनारस से अभय के द्वारा

Reporting for True to Life News Media Pvt Ltd

(Sultanpur Stories)

True to Life
True to Lifehttps://truetolifenews.com/
Dive into the pulse of reality! True to Life delivers the freshest news, updates, and today's breaking stories. Stay in the know! Uncover truth now.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments