True to Life White logo
True to Life Logo
HomeUncategorizedBaba Siddique Shot Dead: महाराष्ट्र के कद्दावर नेता बाबा सिद्दीकी की गोली...

Baba Siddique Shot Dead: महाराष्ट्र के कद्दावर नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या,लीलावती अस्पताल में तोड़ा दम –

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और NCP नेता Baba Siddique की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बांद्रा के खेर बाड़ी सिग्नल के पास उनके बेटे जिशान सिद्दीकी के दफ्तर के बहार उन पर 3 गोलियां चलाई गई जिसमें से एक गोली उनके सीने और दो गोली उनके पेट में लगीं हालांकि उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। रिपोर्ट्स के अनुसार, बाबा सिद्दीकी शनिवार की रात करीब 9.15 बजे ऑफिस से निकले थे और दफ्तर के बहार पटाखे फोड़ रहे थे इतने में ही 3 लोग मुंह पर कपड़ा बांध कर गाड़ी से उतरे और उन्होंने बाबा सिद्दीकी पर फायरिंग कर दी, और मौका-ए-वारदात से फरार हो गए, वारदात की सूचना मिलते ही पुलीस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दो लोगो को हिरासत में ले लिया है लेकिन अभी तक हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हई है इन में से एक आरोपी यूपी का है और दूसरा हरियाणा का है, वहीं तीसरा आरोपी कभी फरार है। घटना की जानकारी मिलते ही महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़णवीस लीलावती अस्पताल पहुंचे। अजित पवार ने भी अपने सभी कार्यक्रमों को निरस्त कर दिया हैं और वो मुंबई पहुंच रहें हैं । इस हमले ने सभी को चौंका दिया है और विपक्षी दलों ने इसे Law And Order का फेलियर बताया है।

See also  India's New Parliament Building A Model Marvel set

डॉक्टर्स ने साझा की जानकारी-

लीलावती अस्पताल के डॉक्टर्स ने बताया कि करीब साढ़े नौ बजे बाबा सिद्दीकी को यहां लाया गया था. उन्हें यहां लाते ही उनका इलाज शुरू किया गया लेकिन उनकी धड़कन नहीं चल रही थी, फिर हमारी तरफ से पूरी कोशिश की गई और करीब 11.27 बजे बाबा सिद्दीकी का निधन हो गया था.डॉक्टर्स ने बताया कि दो गोली उन्हें लगी, जिसमें एक गोली उनके सीने में लगी।

ऐसे दिया गया वारदात को अंजाम-

बाबा सिद्दकी की कार ऑफिस से 100 मीटर की दूरी पर खड़ी थी। लोगों से मिलते समय बाबा सिद्दकी की कार पास ही थी कि अचानक बम फटने की आवाज आई और काफी धुआं निकला. इसके फौरन बाद गोलियों की तेज आवाज सुनाई दी,कार्यकर्तओं ने सिद्दीकी को खून में लथपथ पाया। बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में प्रारंभिक जांच से पता चला है कि हत्या के पीछे एसआरए विवाद से जुड़ा संपत्ति विवाद है। आपको बता दें की बाबा सिद्दीकी के बेटे और विधायक जीशान सिद्दीकी को 15 दिन पहले धमकी मिली थी, जिसके बाद जीशान सिद्दीकी को Y कैटेगरी की सुरक्षा दे दी गई,जिस समय बाबा सिद्दीकी पर गोली चलाई गई उस समय जीशान सिद्दीकी की गाड़ी आगे थी और बाबा सिद्दीकी की गाड़ी पीछे थी।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का बयान-

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा,”महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी का दुखद निधन की खबर सदमा पहुंचाने वाली है,इस दुख की घड़ी में मैं उनके परिवार, मित्रों और समर्थकों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। न्याय सुनिश्चित किया जाना चाहिए और वर्तमान महाराष्ट्र सरकार को गहन और पारदर्शी जांच का आदेश देना चाहिए,दोषियों को जल्द से जल्द सजा मिलनी चाहिए,जवाबदेही सर्वोपरि है. इसके अलावा आदित्य ठाकरे का भी बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा की “बाबा सिद्दीकी जी की हत्या बहुत ही दुखद है. हम उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं और उनके परिवार और दोस्तों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं। यह दुखद है कि यह महाराष्ट्र में कानून और व्यवस्था की स्थिति को दर्शाता है, प्रशासन,कानून और व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है.”।

See also  क्यों हुआ हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख में बदलाव- 1 अक्टूबर की जगह 5 अक्टूबर को होंगे चुनाव

बाबा सिद्दीकी से जुड़े मशहूर किस्से-

बाबा सिद्दीकी का नाम केवल महाराष्ट्र की राजनीति में ही नहीं बल्कि बॉलीवुद में भी काफी मशहूर है, इस नाम को सुनते ही एक किस्सा आप के और हमारे मन में आता है। और वो यह की जब बॉलीवुद के दो खान सलमान खान और शाहरूख खान के बीच दुश्मनी हुई थी तब बाबा सिद्दीकी ने ही उस दुश्मनी को दोस्ती में बदला था । दरअसल 2008 में कैटरीना कैफ़ की बर्थ डे पार्टी में बॉलीवुद के दोनो खानों के बीच तनातनी हो गई थी जिसको लेकर सलमान और शाहरूख दोनो ही आपस में बात नहीं कर रहे थे लेकिन साल 2013 में बाबा सिद्दीकी के घर हुई इफ्तार पार्टी में दुबारा से दोनों के बीच सुलाह हुई और दोनों ने एक दूसरे को गले लगाया।

इसके अलावा कई बार बाबा सिद्दीकी को बॉलीवुड और अंडरवर्ल्ड के बीच ब्रिज कहा गया। संजय दत्त और बाबा करीबी दोस्त हैं। उन पर दाऊद इब्राहिम की D कंपनी से भी जुड़े होने के आरोप भी लगाए जाते रहे हैं।

See also  FAKE JOURNALIST HELD! On Pretext Of Exposing

हालांकि, सामना में छपी हुई एक खबर के अनुसार, मुंबई की एक जमीन को लेकर बाबा सिद्दीकी और दाऊद के करीबी अहमद लंगड़ा के बीच विवाद हो गया था। इसके बाद छोटा शकील ने बाबा को धमकी दी थी कि वे मामले से दूर रहे। इसकी शिकायत बाबा ने मुंबई पुलिस से की थी जिसके बाद अहमद लंगड़ा को मकोका के तहत गिरफ्तार किया गया था।

कहा ये भी जाता है कि इस बात से नाराज होकर दाऊद ने फोन पर बाबा को धमकाते हुए कहा था कि रामगोपाल वर्मा से बोलकर तुम्हारी फिल्म बनवा दूंगा, ‘एक था MLA’।

By- Sajal Raghuwanshi

Reporting for True To Life

True to Life
True to Lifehttps://truetolifenews.com/
Dive into the pulse of reality! True to Life delivers the freshest news, updates, and today's breaking stories. Stay in the know! Uncover truth now.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments